आज लगातार दूसरे दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों (Petrol Diesel Price) में बढ़ोतरी हुई है। आज एक बार फिर सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (OMCs) ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज एक लीटर पेट्रोल की कीमत ₹97.01 हो गई जबकि डीजल की कीमत ₹88.27 प्रति लीटर हो गई। आपको बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल (Crude Oil) का भाव 115 डॉलर प्रति बैरल के पार हो गया है। बुधवार को बेंट्र क्रूड (Brent Crude) का दाम 0.41 फीसदी चढ़कर 116 डॉलर प्रति बैरल हो गया।
रूस और यूक्रेन में जारी जंग से कच्चे तेल (Crude oil) की सप्लाई पर असर पड़ा है जिसका असर दुनियाभर में पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर भी पड़ा है। देश में 137 दिनों बाद मंगलवार को पेट्रोल और डीजल के भाव में 80 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ था।