
देश में एक बार फिर, सप्ताह भर की शांति के बाद, पेट्रोल-डीजल (Petrol and diesel) की कीमतों में बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के दाम 35 पैसे बढ़ा दिए हैं। कहा जा रहा है कि सभी शहरों में तेल के दाम अब तक के सबसे अधिक स्तर तक आ गए हैं। देश की राजधानी दिल्ली(Capital Delhi) में पेट्रोल के दाम (price of petrol) 35 पैसे बढ़ने के बाद इसकी कीमत बढ़कर 86.65 रुपये प्रति लीटर हो गई है। वहीं, डीजल में भी बढ़ोतरी दर्ज होने के बाद इसका दाम 76.83 रुपये प्रति लीटर हो गया है। बात अगर मुंबई शहर (Mumbai city) की करें तो यहां पेट्रोल का दाम 98.86 रुपये प्रति लीटर हो गया है। वहीं, डीजल की कीमत 83.30 रुपये प्रति लीटर हो गई है। चेन्नई में दामों में बढ़ोतरी के बाद पेट्रोल 89.13 रुपये तथा डीजल 82.04 रुपये प्रति लीटर हो गया है। कोलकाता में पेट्रोल का दाम 88.01 रुपये तो डीजल 80.41 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
आपको बता दें कि दिल्ली में साल 2021 के शुरुआती दिन से अब तक पेट्रोल में 2.94 रुपये का इजाफा दर्ज हुआ है। वहीं, डीजल 2.96 रुपये महंगा हो गया है।