![petrol](https://www.news15.in/wp-content/uploads/2022/04/petrol-696x497.jpg)
देश में तेजी से बढ़ रही महंगाई (Dearness) से आम लोगों का दम घुट रहा है। इस बीच पेट्रोल और डीजल (Petrol-diesel price) की कीमत में बढ़ोतरी का सिलसिला आज भी जारी है। आपको बता दें कि पिछले चार महीने से फ्यूल प्राइस स्थिर थे। लेकिन रूस-यूक्रेन युद्ध के बाद पिछले 10-15 दिनों से कीमतें लगातार बढ़ रही हैं। इस बार लगभग रोजाना कीमतों में 80 पैसे की बढ़ोतरी की जा रही हैं। कल शुक्रवार को रेट स्थिर थे लेकिन आज फिर सरकारी तेल कंपनियों (state oil companies) ने दाम बढ़ा दिए। इसी क्रम में 12 दिन में 10वीं बार पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी की गई है। राजधानी (Capital) में पेट्रोल की कीमत ₹102.61 प्रति लीटर पार कर गई हैं। मुंबई में पेट्रोल ₹117.57 लीटर के करीब पहुंच रहा है।