आज फिर बढ़ें पेट्रोल-डीजल के दाम

आज फिर पेट्रोल-डीजल बाजार (Petrol Diesel Market) में बढ़ोतरी हुई है। सरकारी तेल कपंनियों (Oil PSU) ने आज पेट्रोल के दाम में 29 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की और डीजल भी 28 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया। हालांकि, कच्चे तेल के बाजार (Crude Oil Market) में बीते सप्ताह बुधवार और गुरुवार को नरमी दर्ज की गई थी। लेकिन शुक्रवार को यह फिर चढ़ कर बंद हुआ था। दिल्ली के बाजार (Delhi Market) में आज पेट्रोल बढ़ कर 97.22 रु. प्रति लीटर पर चला गया। इस दिन डीजल भी चढ़ कर 87.97 रु. प्रति लीटर पर पहुंच गया।

आपको बता दें कि, बीते चार मई से इसकी कीमतें खूब बढ़ी। कभी लगातार तो कभी ठहर कर, 28 दिनों में ही पेट्रोल 6.90 रु. प्रति लीटर महंगा हो गया है।