
पश्चिम बंगाल के मंत्री जाकिर हुसैन (West Bengal Minister Zakir Hussain) पर पेट्रोल बम से हमला किया गया है (Petrol Bomb attack on him)। उन पर कल शाम मुर्शिदाबाद में यह हमला किया गया। इस हमले में मंत्री सहित 20 लोग घायल हो गए हैं। अब इस हमले की जांच बंगाल सीआईडी को सौंप दी गई है (CID inquiry)। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी आज घायल मंत्री से अस्पताल में मुलाकात की।
पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले यहां की हालत बहुत खराब हो गई है। आए दिन कुछ न कुछ हो रहा है। राज्य के हालात लगातार खतरनाक होते जा रहे हैं। कल हुए इस हमले में कुल 20 लोग घायल हो गए हैं, जिनमें से 12 को कोलकाता रेफर कर दिया गया है। वहीं मंत्री जाकिर हुसैन को भी कोलकाता के SSKM अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल के मुताबिक, आज उनकी सर्जरी की जाएगी। उनके पैर में गंभीर चोट लगी है।
इस मामले में सीआईडी ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। इस हमले के बाद राज्य में राजनीति फिर से गर्मा गई है। इस घटना को लेकर आज तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मुर्शिदाबाद में राष्ट्रीय राजमार्ग 34 पर सड़क को बंद कर दिया।