निकिता मामले में तौसीफ को देसी कट्टा दिलाने वाला शख्स गिरफ्तार

हरियाणा के फरीदाबाद जिले के बल्लभगढ़ में छात्रा निकिता की हत्या मामले (Nikita murder case) पुलिस के हाथ एक और बड़ी कामयाबी लगी है। पुलिस ने इस मामले में तीसरे आरोपी (Third accused) को भी गिरफ्तार (Arrested) कर लिया है। पुलिस ने मुख्य आरोपी तौसीफ (Tausif) को, वारदात में इस्‍तेमाल देशी कट्टा मुहैय्या कराने वाले अपराधी अजरु को छापेमारी के बाद नूंह ज़िले से गिरफ़्तार कर लिया है। इस मामले की जानकारी फरीदाबाद पुलिस ने ट्वीट करके दी है।

आपको बता दे कि हत्या के मुख्य आरोपी तौसीफ और उसके साथी रेहान को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। इस वारदात को 26 अक्टूबर को शाम करीब 4 बजे बीच सड़क पर दिनदहाड़े तौसीफ ने अपने साथी रेहान के साथ मिलकर निकिता को सिर में गोली मार दी थी। पुलिस के पूछताछ के दौरान तौसीफ ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया है।