कानपुर में इत्र कारोबारी पीयूष जैन गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के कानपुर में इत्र कारोबारी पीयूष जैन (Piyush Jain) को सेंट्रल जीएसटी (GST) ने कल रात गिरफ्तार कर लिया है। उन्हें आज कानपुर की कोर्ट में पेश किया जाएगा। कहा जा रहा है कि सेंट्रल जीएसटी कोर्ट से पूछताछ के लिए पीयूष की रिमांड मांगेगी। वहीं, पीयूष के दोनों बेटे पहले से ही हिरासत में हैं। बताया जा रहा है कि जीएसटी इंटेलिजेंस महानिदेशालय (DGGI) और आयकर विभाग की छापेमारी में पीयूष के कन्नौज और कानपुर के घर से कुल ₹257 करोड़ बरामद किए है।

पहले कानपुर से 177 करोड़ रुपए नकद मिले, तो अब उनके कन्नौज वाले घर में भी खजाना मिला है। यहाँ कल तीसरे दिन भी जैन के घर और फैक्ट्री में सीजीएसटी (CGST) और आईटी (IT) की सर्चिंग जारी है।य़ शनिवार देर रात मकान में एक तहखाना भी मिला था।