महाराष्ट्र के लातूर में फँसे लोग

देश में कोरोना वायरस (Corona Virus) की वजह से लॉकडाउन (Lockdown) बढ़ने  के कारण जो लोग जहाँ फँसे थे, वहीं रह गए और वहाँ से निकल नहीं पाए। ऐसी ही एक खबर महाराष्ट्र के लातूर जिले से आई है। यहां के राठोडा गांव में लॉकडाउन के कारण करीब 1,300 लोग फँसे हुए हैं। ये लोग यहाँ पर फरवरी में ‘महानुभव पंथ’ के एक सत्संग कार्यक्रम में भाग लेने आए थे। सत्संग चलने के दौरान ही लॉकडाउन शुरू हो गया। इस वजह से ये लोग यहीं पर फँस गए। कुछ दिन पहले बारिश की वजह से इनके सत्संग का टैंट गिर गया। इसके बाद से ये लोग यहां-वहां भटक रहे हैं। अब प्रशासन ने निजी बसों से इन सभी को, इनके गांव जाधववाडी आश्रम वापिस भेजने का प्रबंध किया है। इन सभी की कोरोना जाँच करने के बाद ही भेजा जाएगा।