महाराष्ट्र में चक्रवात से लोगों की गई जान

चक्रवाती तूफान निसर्ग ने महाराष्ट्र (Maharashtra) में भारी तबाही मचाई है। इसकी चपेट में आने से कुछ लोगों की मौत भी हो गई। पुणे में दो लोगों की मौत हुई है। वहीं, महाराष्ट्र में अलग-अलग इलाकों में तीन और लोगों की मौत हुई है। तूफान की वजह से कई जगहों पर सैकड़ों पेड़, बिजली के खंभे उखड़ गए। कुछ घरों को नुकसान होने की भी खबरें आई हैं। मौसम विभाग ने महाराष्ट्र में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। स्काईमेट के मुताबिक, तूफान निसर्ग (Cyclone Nisarga) का असर महाराष्ट्र के अलावा अन्य राज्यों में भी दिखाई देगा। मध्य प्रदेश, पंजाब समेत कई राज्यों में  भारी बारिश के आसार है। इसके अलावा राजस्थान, हरियाणा में तेज धूल भरी आंधी की संभावना है।