110 शहरों के लोग स्वच्छ हवा में सांस ले रहे हैं

देशभर में झमाझम हो रही बारिश ने लोगों को उमस भरी गर्मी के साथ वायु प्रदूषण (air pollution) से भी मुक्ति दिलाई है। लॉकडाउन (Lockdown) के बाद इस अनलॉक में भी देशभर में लगातार प्रदूषण मुक्त हवा चल रही है, जिसकी वजह से 110 शहरों के लोग इस स्वच्छ हवा में सांस ले रहे हैं। दिल्ली (Delhi), हरियाणा (Haryana), पंजाब (Punjab), चंडीगढ़ (Chandigarh), महाराष्ट्र (Maharashtra), हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh), मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh), राजस्थान (Rajasthan), गुजरात (Gujarat), उत्तर प्रदेश (Uttar Pardesh), (वाराणसी को छोड़कर) कहीं की भी हवा फिलहाल खराब नहीं है। सिर्फ वाराणसी और तालचेर (उड़ीसा) का एयर क्वालिटी इंडेक्स अपेक्षाकृत थोड़ा अधिक है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) ने मंगलवार को देश के 112 शहरों का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एयर क्वालिटी इंडेक्स) जारी किया है, जिसमें 110 शहरों का यह इंडेक्स 100 से भी नीचे रहा है। इनमें 61 शहरों का एयर क्वालिटी इंडेक्स तो 50 से भी कम यानी अच्छा, जबकि 49 शहरों का  50 से 100 के बीच यानी संतोषजनक दर्ज किया गया है। दिल्ली एनसीआर की बात करें तो फरीदाबाद, गुरुग्राम का एयर क्वालिटी इंडेक्स 50 से नीचे, जबकि दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा और ग्रेटर नोएडा का इंडेक्स 50 से 100 के बीच में दर्ज किया गया है।