
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मैनपुरी जिले (Mainpuri district) में गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान डूबने से तीन लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। घटना बरनाहल के ग्राम वहशी डालूपुर के ग्रामीण गांव विधूना स्थित मार्कंडेय कुंड की है। मैनपुरी के पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार के मुताबिक, “गणेश प्रतिमा विसर्जन करने के बाद पांच युवक तालाब में नहाने लगे। नहाते-नहाते वे सभी तालाब की मध्य गहराई में पहुंच गए और डूबने लगे। स्थानीय लोगों ने उन्हें डूबते हुए देखा तो चिल्लाने लगे और कुछ तैराकों ने शोर मचाना शुरू कर दिया।” उनमें से कुछ लोग कूद पड़े और एक युवक को बाहर निकालने में कामयाब रहे।