जम्मू-कश्मीर में पीडीपी अध्यक्षा महबूबा मुफ्ती रिहा

देश के उच्चतम न्यायालय (Supreme Court) ने पीडीपी अध्यक्षा महबूबा मुफ्ती को रिहा कर दिया है (PDP President Mehbooba Mufti released)। पिछले साल 5 अगस्त 2019 को जम्मू-कश्मीर से धारा 370 को हटाए जाने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था। लगभग एक साल से भी ज्यादा समय तक हिरासत में रहने के बाद महबूबा को रिहा कर दिया गया है। जम्मू-कश्मीर की केंद्र शासित सरकार ने पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती पर लगाए गए जन सुरक्षा कानून (PSA removed) के आरोपों को खत्म कर दिया है। हालांकि आजाद होते ही महबूबा मुफ्ती ने फिर से जम्मू-कश्मीर में धारा 370 को लगाने की मांग शुरू कर दी है।