कोरोनावायरस के पीसीएल-6 कारण टूर्नामेंट स्थगित

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने अपने टी20 प्रतियोगिता, पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के छठें सीजन को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया है (Has been postponed indefinitely)। कराची में खेले जा रहे पीसीएल-6 के पहले चरण में बायो-सिक्योर (Bio-Secure) बबल के बावजूद कोरोनावायरस (Coronavirus) के मामले आने के बाद पीसीबी ने लीग को फिलहाल स्थगित करने का फैसला किया है। आज लीग में खेल रहे 3 और खिलाड़ी कोरोना संक्रमित पाए गए थे, जिसके बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 7 हो गई। इसमें से 6 खिलाड़ी हैं, जबकि एक अन्य सदस्य है। आज 3 नए मामलों के बाद पीएसएल की आयोजन समिति की आपातकालीन बैठक हुई, जिसमें लीग को स्थगित करने का फैसला किया गया।