
जहाँ एक ओर पूरे देश में कोरोना वायरस (Corona Virus) से हड़कंप मचा हुआ है, वहीं दूसरी ओर इससे प्रभावित मरीजों में भी ऐसा डर (Patients’ Fear) पैदा हो गया है कि वे इलाज से भागने लगे हैं। ऐसी ही एक घटना महाराष्ट्र के नागपुर (Nagpur of Maharashtra) में हुई। यहाँ के इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में कोरोना के पांच संदिग्ध मरीजों को इलाज के लिए भर्ती करवाया गया था। इन्हें जांच के लिए वहाँ पर अलग से बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में रखा गया था। ये लोग इतना डर गए कि कल मौका पाकर अस्पताल से फरार (Escaped from Hospital) हो गए। इस घटना के बाद पूरे शहर में अलर्ट घोषित कर दिया गया है। नागपुर पुलिस (Nagpur Police) पूरे शहर में नाकाबंदी करके इनको ढूंढने में लगी हुई है। इससे पहले कोच्चि (Kocchi) के अलप्पुझा मेडिकल कॉलेज से एक विदेशी जोड़ा भाग निकला था, जिन्हें बाद में पकड़ लिया गया। इन्हें कोच्चि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से पकडा गया था। जब उन्हें कोरोना वायरस के लिए जाँच कराने को कहा गया तो ये वहाँ से भाग निकले।