
हरियाणा (Haryana) के पंचकूला (Panchkula) में सेक्टर 6 अस्पताल की चौथी मंजिल से गिरकर एक युवक की मौत हो गई। युवक तीसरी मंजिल से खाना लेने जा रहा था। वह नशे की लत छोड़ने के लिए अस्पताल आया था। मृतक युवक की पहचान ग्राम नाडा निवासी देवेंद्र पाल सिंह (35) के रूप में हुई है।
जानकारी के मुताबिक, नशे की लत छोड़ने के लिए देवेंद्र पाल अपने परिवार के साथ अस्पताल आया था। जो चौथी मंजिल पर था। अस्पताल में रात को मनसा देवी मंदिर से लंगर आता है। जिसे लेने के लिए वह तीसरी मंजिल पर जा रहा था। इस दौरान सीढ़ियों से उतरने वक्त उसका हाथ ग्रिल से छूट गया। बैलेंस बिगड़ने से वह अस्पताल की बेसमेंट में जा गिरा। युवक को गिरता देख लोगों में चीख-पुकार मच गई। आनन फानन लोग घायल को इमरजेंसी वार्ड में ले गए। जहां से हालत नाजुक देख डॉक्टरों ने चंडीगढ़ PGI रेफर कर दिया। जहां देर रात 3 बजे युवक ने दम तोड़ दिया।