एम्स में मरीज ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

दिल्ली के एम्स अस्पताल (AIIMS HOSPITAL) में एक मरीज ने फांसी लगाकरआत्महत्या (Suicide) कर ली। पिछले कुछ दिनों में एम्स में आत्महत्या की यह तीसरी घटना सामने आई है। मृतक का नाम राजमणि है। उसकी उम्र 35 वर्ष है और वह मध्यप्रदेश के सतना का रहने वाला है। उसने आज सुबह ही अस्पताल के बाथरूम में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। फिलहाल वहां से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। दिल्ली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम (Post mortem) के लिए भिजवा दिया है और उसके परिजनों को सूचना दे दी है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।