पठान फिल्म का देश के अलग-अलग राज्यों में हो रहा है विरोध

बहिष्कार और बंपर बुकिंग (Boycott and Bumper Booking) के बीच शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म पठान (Pathaan) आज देशभर में रिलीज हो गई है। 4 साल बाद शाहरुख फिल्म में वापसी कर रहे हैं। वहीं हिंदू संगठन (Hindu organization) फिल्म ‘पठान’ का विरोध कर रहे हैं। बिहार के भागलपुर (Bhagalpur of Bihar) में प्रदर्शनकारियों ने फिल्म के पोस्टर फाड़ दिए। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने जमकर हंगामा किया। यह मामला मंगलवार (24 जनवरी 2023) देर रात का बताया जा रहा है। देशभर में फिल्म के विरोध और भागलपुर की घटना को देखते हुए सिनेमा हॉल प्रबंधन ने सुरक्षा की मांग की है। विरोध की चेतावनी के चलते सिनेमाघरों में भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

आपको बता दें कि दक्षिणपंथी संगठन हिन्दू महासभा के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को आगरा में भी शाहरुख खान की नई फिल्म ‘पठान’ का विरोध करते हुए फिल्म के पोस्टर पर स्याही फेंक दी और उन्हें फाड़ दिया। हिंदू महासभा के नेता संजय जाट ने कहा कि संगठन किसी कीमत पर फिल्म ‘पठान’ का प्रदर्शन नहीं होने देगा, वहीं बजरंग दल के प्रदेश सहसंयोजक दिग्विजय नाथ तिवारी ने कहा कि वह आर उनके संगठन के कार्यकर्ता भी फिल्म का विरोध करते हैं।