चीन से अमेरिका आने वाले यात्रियों को दिखानी होगी निगेटिव रिपोर्ट

चीन (China) में कोरोना से बिगड़ते हालात को देखते हुए अमेरिका (America) ने सख्ती बरतने के निर्देश दिए हैं। अमेरिका ने बुधवार (28 दिसंबर) को चीन (China) से आने वाले सभी यात्रियों के लिए नई कोरोना जाँच नीति की घोषणा की। इसके तहत अब चीन से अमेरिका आने वाले सभी यात्री को यात्रा से दो दिन पहले कोविड टेस्ट (Covid Test) कराना और निगेटिव कोरोना रिपोर्ट दिखाना जरूरी होगा।

अमेरिकी संघीय स्वास्थ्य अधिकारी का हवाला देते हुए एएफपी ने कहा कि चीन, हांगकांग और मकाऊ से हवाई यात्रा करने वाले सभी यात्रियों को अमेरिका पहुँचने से दो दिन पहले कोरोना टेस्ट कराना होगा। यह नियम दो साल और उससे अधिक उम्र के सभी हवाई यात्रियों पर लागू होगा। सभी यात्रियों को विमान में सवार होने से पहले संबंधित एयरलाइन को निगेटिव रिपोर्ट के संबंध में दस्तावेज उपलब्ध कराने होंगे। नए नियम 5 जनवरी से लागू होंगे।