नेपाल में यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त, 68 लोगों की मौत

नेपाल (Nepal) में पोखरा हवाई अड्डे (Pokhara Airport) पर उतरते समय रविवार को एक यात्री विमान (passenger plane) के नदी घाटी में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में कम से कम 68 लोगों की मौत हो गई। इस विमान में पांच भारतीय नागरिकों समेत 72 लोग सवार थे। नेपाल के नागर विमानन प्राधिकरण (सीएएएन) ने कहा कि यति एयरलाइन के 9एन-एएनसी एटीआर-72 विमान ने काठमांडू के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से सुबह 10 बजकर 33 मिनट पर उड़ान भरी थी।

पोखरा हवाई अड्डे पर उतरते समय विमान पुराने हवाई अड्डे और नए हवाई अड्डे के बीच सेती नदी के तट पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस विमान में कुल 68 यात्री और चालक दल के चार सदस्य सवार थे। काठमांडू और पोखरा के बीच उड़ान का समय 25 मिनट है। सीएएएन की समन्वय समिति, खोज और बचाव के एक अधिकारी ने बताया, ‘अभी तक दुर्घटनास्थल से 68 शव बरामद किए जा चुके हैं।’ अधिकारी ने कहा कि अभी शवों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। उन्होंने यह भी कहा कि चार और शव बरामद करने के प्रयास जारी हैं। इस विमान में सवार पांच भारतीयों की पहचान अभिषेक कुशवाहा (25), विशाल शर्मा (22), अनिल कुमार राजभर (27), सोनू जायसवाल (35) और संजय जायसवाल के रूप में हुई है।