
अभी कुछ समय पहले ही पतंजलि ग्रुप ने इनसॉल्वेंसी प्रोसेस में रुचि सोया को खरीदा था। बाबा रामदेव के साथी आचार्य बालकृष्ण (Acharya Balkrishan) को रुचि सोया का मैनेजिंग डायरेक्टर (MD of Ruchi Soya) बनाया गया था। अब खबर आ रही है कि उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है (Resigned from the post)। कहा जा रहा है कि उनके पास समय का अभाव है, वे अन्य जिम्मेदारियों में व्यस्त हैं, जिसके चलते उन्होंने 18 अगस्त को ही एमडी के पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद वे 19 अगस्त से तत्काल प्रभाव से कंपनी के गैर कार्यकारी स्वतंत्र निदेशक बन गए हैं। बताया जा रहा है कि बाबा रामदेव के पतंजलि समूह की कंपनी रुचि सोया का लाभ जून तिमाही में 13 फीसदी घट गया है। आचार्य बालकृष्ण की जगह अब कंपनी के पूर्णकालिक डायरेक्टर राम भरत को कंपनी का नया एमडी बनाया गया है।