आज देश में मनाया जाएगा विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस

स्वतंत्रता दिवस (Independence day) के एक दिन पहले यानी आज का दिन अब ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ (partition horror memorial day) के रूप में मनाया जाएगा। इस निर्णय की जानकारी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने दी है। 15 अगस्त को भारतीय स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है। देश को इसी दिन आज़ादी की घोषणा हुई थी। 14 अगस्त को पाकिस्तान स्वतंत्रता दिवस मनाता है।

पीएम मोदी ने ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ को लेकर ट्वीट करते हुए कहा कि देश के बंटवारे के दर्द को कभी भुलाया नहीं जा सकता। नफरत और हिंसा की वजह से हमारे लाखों बहनों और भाइयों को विस्थापित होना पड़ा और अपनी जान तक गंवानी पड़ी। उन लोगों के संघर्ष और बलिदान की याद में 14 अगस्त को ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ के तौर पर मनाने का निर्णय लिया गया है।