संसद टीवी का यूट्यूब चैनल हुआ हैक

संसद टीवी (sansad tv) का यूट्यूब चैनल (Youtube channel) सोमवार की आधी रात को हैक (hack) कर लिया गया। लेकिन आज सुबह इसे फिर से पहले जैसा कर दिया गया। संसद टीवी ने एक बयान में कहा कि इस चैनल पर लाइव स्ट्रीमिंग (live streaming) सहित कुछ घोटालेबाजों द्वारा अनधिकृत गतिविधियों के कारण उसके यूट्यूब चैनल को हैक कर लिया गया। बयान में कहा गया है कि हालांकि, संसद टीवी की सोशल मीडिया टीम ने इस पर तुरंत काम किया और इल चैनल को बहाल कर दिया। यूट्यूब ने संसद टीवी के आधिकारिक अकाउंट को बंद कर दिया है। इसके अलावा, चैनल का नाम हमलावर द्वारा ‘एथेरियम’ में बदल दिया गया जो कि जो एक क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) है। संसद टीवी ने आगे कहा, भारतीय कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (सीईआरटी-इन), भारत में साइबर सुरक्षा घटनाओं पर प्रतिक्रिया देने के लिए नोडल एजेंसी है। उसने घटना की सूचना दी और संसद टीवी को सतर्क किया।