राहुल गांधी की संसद सदस्यता बहाल

मोदी सरनेम मामले (Modi surname matters) में सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) से राहत मिलने के तीन दिन बाद राहुल गांधी की संसद सदस्यता बहाल हो गई है। अब कांग्रेस नेता संसद की कार्यवाही में हिस्सा ले सकेंगे। सुप्रीम कोर्ट द्वारा सजा पर रोक लगाने के बाद लोकसभा सचिवालय (Lok Sabha Secretariat) ने इस संबंध में फैसला लिया है। राहुल गांधी की सदस्यता बहाल कराने के लिए कांग्रेस सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयारी कर रही थी।

जानकारी के मुताबिक अगर सोमवार (7 अगस्त) शाम तक राहुल गांधी की संसद सदस्यता बहाल नहीं की जाती है तो मंगलवार को कांग्रेस सुप्रीम कोर्ट में अपील कर सकती है। हालांकि, उसके पहले ही राहुल गांधी की सदस्यता बहाल हो गई है। अब वे फिर से सांसद बन गए हैं।