
फ्रांस (France) में कोरोना वायरस महामारी (Corona Virus Epidemic) के बढ़ते संक्रमण को मद्देनजर रखते हुए इस साल की पेरिस मैराथन को रद्द करने का फैसला लिया गया है। मूल रूप से पेरिस मैराथन का आयोजन 5 अप्रैल को होना था, किंतु कोरोना वायरस महामारी के कारण इसको 15 नवंबर तक के लिए स्थगित कर दिया गया था। किंतु अभी भी कोरोना वायरस के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं इसलिए पेरिस मैराथन को रद्द कर दिया गया है।