
बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा (Bollywood actress Parineeti Chopra) और सांसद राघव चड्ढा (MP Raghav Chadha) रविवार को शादी के बंधन में बंध गए। उनकी शादी की रस्में उदयपुर में पूरी हुईं। दोनों ने लीला पैलेस में सात फेरे लिए। शादी के बाद दूल्हन विंटेज कार में बैठकर विदा हुई। इस शादी में कई वीआईपी मेहमान शामिल हुए। शादी में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Punjab Chief Minister Bhagwant Mann) भी शामिल हुए। शादी में शामिल होने के लिए आदित्य ठाकरे (Aditya Thackeray) भी उदयपुर पहुंचे थे। साथ ही सानिया मिर्जा (Sania Mirza) भी यहां नज़र आईं। इस हाईप्रोफाइल शादी को लेकर काफी सीक्रेसी बरती गई थी और इस बात का पूरा ध्यान रखा गया था कि किसी भी तरह की फोटो या वीडियो बाहर ना जाए।