
बॉलीवुड के महान अभिनेता परेश रावल (Paresh Rawal) का जन्म आज ही के दिन, यानि 30 मई 1955 को मुंबई (Mumbai) में हुआ था। उन्होंने मुंबई विश्वविधालय से बी.कॉम की शिक्षा ग्रहण की। अपने शुरुआती दौर में परेश ने कई फिल्मो में खलनायक (Villain) के किरदार निभाए। इसके बाद उन्हें कॉमेडी फिल्मो (Comedy films) में भी खूब सराहा गया। परेश एक ऐसे कलाकार हैं, जो हर रूप में पसंद किए जाते हैं। वे हर किरदार में ऐसे फिट हो जाते हैं, जैसे मानो वह किरदार उन्हीं के लिए बना हो। परेश रावल एक बहुमुखी प्रतिभा के मालिक हैं। मोहरा, हंगामा, हलचल, हेराफेरी, संजू और उरी जैसी फिल्मो के जरिए उन्होंने लोगों को अपना दीवाना बना लिया है। परेश अभिनय के साथ-साथ राजनीति में भी सक्रिय हैं और 2014 में वे गुजरात के सांसद भी चुने गए थे। अभी उनकी कई फिल्में आने वाली हैं।