
ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में बाबा बागेश्वर धाम सरकार (Baba Bageshwar Dham Sarkar) के पंडित धीरेंद्र शास्त्री (Pandit Dhirendra Shastri) श्रीमद्भागवत कथा (Shrimad Bhagwat Katha) सुनाएंगे। उनके कार्यक्रम को लेकर बड़े स्तर पर तैयारियां चल रही हैं। इसका आयोजन 9 जुलाई से 16 जुलाई तक ग्रेटर नोएडा के जैतपुर में किया जाएगा। कार्यक्रम में लाखों लोगों के आने की उम्मीद है, इसलिए 4 लाख वर्ग फीट क्षेत्रफल में जर्मन टेंट लगाया जा रहा है।
कार्यक्रम के मुख्य आयोजक शैलेंद्र शर्मा ने बताया कि 5 जुलाई तक पंडाल पूरी तरह तैयार हो जाएगा। पंडाल के अंदर करीब 2 हजार सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। इसके साथ ही पंडाल और उसके आसपास का इलाका सीसीटीवी कैमरे से लैस होगा। वहीं, लाइटिंग व अन्य व्यवस्था भी 5 तारीख तक पूरी कर प्रशासन को सौंप दी जाएगी।