
गांव-देहात की महक ओटीटी पर लौट आई है। अमेजन प्राइम वीडियो पर वेब सीरीज ‘पंचायत’ का सीजन 2 आ चुका है। यह वेब सीरीज पूरी तरह आम जीवन शैली पर निरधारित हैं। जिसे हम लंबे समय से सिनेमा में मिस कर रहे थे। वह एक बार फिर्म गांव के लोग, उनकी छोटी-छोटी चालाकियां, उनके झगड़े और उनके गम। जिंदगी के सभी रंग अपने में समेटकर ‘पंचायत सीजन 2′ ने दस्तक दी है।
पंचायत सीजन 2’ की कहानी रिंकी की एंट्री के साथ शुरू होती है। प्रधानजी की बेटी रिंकी की मुलाकात सचिव जी से हो चुकी है। वहीं, प्रधानजी और पंचायत से जुड़े काम और किस्से चलते हैं। लेकिन इस बार बदमिजाज विधायक की एंट्री हो चुकी है। जो प्रधानजी से लेकर सचिव जी तक की बेइज्जती करने से बाज़ नही आते और उसके निशाने पर सचिव अभिषेक आ जाते है। इसके अलावा आठ एपिसोड्स में गुदगुदाने के साथ ही दिलों को छूने जाने वाली कहानी हैं। पंचायत सीजन 2 का आखिरी एपिसोड तो रूह को हिलाकर रख देता है। इस तरह इस बार डायरेक्टर ने जीवन के कई जरूरी रंगों को इस सीरीज में सहेजने की कोशिश की है।
जीतेंद्र कुमार सचिव के किरदार में कमाल का अभिनय किया हैं। वह अभिषेक के रोल में रच बस गए हैं और हर सीन में परफेक्ट हैं। रिंकी के किरदार में सानविका है। आपको बता दे कि रिंकी का काफी बेसब्री से फैन्स को इंतजार था। नीना गुप्ता और रघुवीर यादव अल्टीमेट कलाकार हैं, उनकी एक्टिंग, नोकझोंक अव्वल दर्जे की है। रघुवीर यादव का गुस्सा करना और चुहलबाजी करना दोनों ही गुजरे दौर में ले जाते हैं। ऐसी मासूमियत भरी इंसानी खासियत जो अब पूरी तरह से मिट चुकी हैं। चंदन रॉय अपने विकास के किरदार में शानदार हैं। लेकिन इस बार उप प्रधान प्रह्लाद पांडे या फैसल मलिक हंसाने के साथ ही आंखें भी नम कर जाते हैं। इस तरह पंचायत सीजन 2 परफेक्ट वॉच है।
रेटिंग: 4/5 स्टार
डायरेक्टर: दीपक कुमार मिश्रा
कलाकार: जीतेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुवीर यादव, चंदन रॉय, फैसल मलिक और सानविका