नहीं रहीं पामेला चोपड़ा

यश चोपड़ा (Yash Chopra) की पत्नी और आद‍ित्‍य चोपड़ा (Aditya Chopra) की मां पामेला चोपड़ा (Pamela Chopra) का न‍िधन हो गया है। उनकी उम्र 85 वर्षीय थी। जानकारी के मुताबिक, गुरुवार (20 अप्रैल 2023) सुबह उनका मुंबई में हो गया। पामेला हमेशा अपने पति यश चोपड़ा के प्रोडक्‍शन हाउस यश राज फिल्‍म्‍स में काफी सक्रिय रही हैं और उन्हें कई फिल्‍मों में लेखक और ड‍िजाइन के रूप में भी श्रेय दिया गया है। यशराज प्रोडक्‍शन हाउस (Yash Raj Production House) ने पामेला चोपड़ा के न‍िधन की ख़बर दी है।

यशराज फिल्‍म्‍स ने सोशल मीड‍िया पर इसकी जानकारी देते हुए ल‍िखा, ‘भारी मन से चोपड़ा परिवार यह सूचित करना चाहता है कि 85 वर्षीय पामेला चोपड़ा का आज सुबह निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार मुंबई में सुबह 11 बजे हुआ। हम आपकी प्रार्थनाओं के लिए आभारी हैं और परिवार दुख की इस गहरी घड़ी में निजता का अनुरोध करना चाहता है।’

आपको बता दें कि पामेला ने न‍िर्देशक यश चोपड़ा की 1976 में आई फिल्‍म ‘कभी कभी’ की कहानी ल‍िखी थी। इसके साथ ही वह अम‍िताभ बच्‍चन, रेखा और जया बच्‍चन स्‍टारर 1981 की आई फिल्‍म ‘स‍िलस‍िला’ की ड‍िजाइनर भी थीं। यशराज फिल्‍म्‍स को बढ़ाने में पामेला का बहुत बड़ा हाथ था। उन्‍हें इंडस्‍ट्री में प्‍यार से पैम आंटी के नाम से जाना जाता था। पामेला हाल ही में नेटफ्ल‍िक्‍स की सीरीज ‘रोमांट‍िक्‍स’ में नज़र आई थी। यश चोपड़ा के बाद यशराज फिल्‍म्‍स के इस स्‍टूड‍ियो को उनके बेटे आद‍ित्‍य चोपड़ा आगे बढ़ा रहे हैं। इसमें पामेला भी उनका साथ दे रही थीं। नेटफ्ल‍िक्‍स की इस सीरीज में पामेला अपने पति और परिवार, उनके वर्किंग स्‍टाइल और पर्सनल लाइफ के बारे में काफी खुलकर बात करते हुए नजर आई थीं।