पाकिस्तानी अंपायर असद रऊफ का निधन

आईसीसी (ICC) के एलीट पैनल (elite panel) का हिस्सा रह चुके पाकिस्तानी अंपायर (Pakistani umpire) असद रऊफ (Asad Rauf) का बुधवार को लाहौर (Lahore) में निधन हो गया। उनकी उम्र 66 वर्षीय थी। बताया जा रहा है कि उनका निधन कार्डियक अरेस्ट की वजह से हुआ है। इस खबर की पुष्टि उनके भाई ताहिर ने की है। पूर्व अंपायर के भाई ने बताया है कि निधन से पहले वह अपनी दुकान बंद करके घर जा रहे थे, लेकिन अचानक से उन्हें कार्डियक अरेस्ट हुआ, और वह जीवित नहीं रह सके।

रऊफ साल 2006 से 2013 तक आईसीसी के एलीट अंपायर पैनल के सदस्य रह चुके हैं। उनके उपर मैच फिक्सिंग और स्पॉट फिक्सिंग में शामिल होने का आरोप भी लगा था। फरवरी साल 2016 में रऊफ को बीसीसीआई (BCCI) द्वारा भ्रष्टाचार का दोषी पाया गया। जिसकी वजह से उन्हें पांच साल के लिए क्रिकेट से प्रतिबंधित कर दिया गया।