पाकिस्तानी सांसद आमिर लियाकत हुसैन की निधन

इमरान खान (Imran Khan) की पार्टी के सांसद और चर्चित टीवी होस्‍ट आमिर लियाकत हुसैन (Aamir Liaquat Hussain) का निधन हो गया। आपको बता दें कि आमिर लियाकत तीसरी शादी (third marriage) और तलाक के बाद काफी विवादों में चल रहे थे। पाकिस्‍तानी मीडिया के मुताबिक आमिर लियाकत हुसैन को कराची में उनके घर में मृत पाया गया है। इमरान खान की पार्टी से सांसद बनने वाले आमिर लियाकत शहबाज शरीफ सरकार बनने के बाद पीटीआई नेता से अलग हो गए थे।

आमिर लियाकत हुसैन की उम्र 49 वर्षिय थी। जिओ न्‍यूज के मुताबिक आमिर को उनके घर में अचेत पाया गया था। इसके बाद उन्‍हें बहुत गंभीर हालत में एक निजी अस्‍पताल में ले जाया गया। लियाकत को बीती रात से ही बेचैनी हो रही थी लेकिन उन्‍होंने अस्‍पताल जाने से इंकार कर दिया था।

आपको बता दें कि पिछले दिनों आमिर लियाकत का न्‍यूड वीडियो लीक हो गया था। यह वीडियो आमिर के बेडरूम का था जिसमें वह आइस ड्रग्‍स लेते नजर आ रहे थे। आमिर ने अपने न्‍यूड वीडियो के लीक होने पर अपनी तीसरी पत्‍नी दानिया मलिक पर भड़ास निकाली थी। आमिर की तीसरी पत्‍नी दानिया मलिक उनसे आधी उम्र की हैं और हाल ही में उन्‍होंने तलाक के लिए अर्जी दाखिल की थी।