जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पुंछ जिले (Poonch District) में एलओसी (LOC) पर शनिवार (20 मई 2023) को एक पाकिस्तानी घुसपैठिए (Pakistani infiltrators) को मार गिराया है। इसकी जानकारी अधिकारियों ने आज दी है। अधिकारियों ने बताया कि मेंढर सब-डिवीजन के बालाकोट सेक्टर में तैनात जवानों ने घुसपैठिए को ढेर कर दिया। जब वह सीमा पार से इस तरफ घुसने की कोशिश कर रहा था।
शनिवार सुबह पुंछ में मेंढर एलओसी पर जवानों की ओर से कुछ हलचल हुई। इसके बाद उन्होंने सर्च ऑपरेशन शुरू किया। इसी दौरान जवानों को अपने क्षेत्र में कुछ घुसपैठियों के आने की आहट मिली। जवाबी कार्रवाई के दौरान एक घुसपैठिया मारा गया। उसके पास से नशे की खेप बरामद हुई है। कयास लगाए जा रहे हैं कि वह मादक पदार्थों की तस्करी से जुड़ा हो सकता है। उसकी पहचान की जा रही है और अन्य कार्रवाई की जा रही है। साथ ही पूरे इलाके में सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।