
जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के सांबा जिले (Samba District) में अंतरराष्ट्रीय सीमा (IB) पर सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने गुरुवार को एक संदिग्ध पाकिस्तानी घुसपैठिए (Pakistani infiltrators) को मार गिराया। यह जानकारी अधिकारियों ने दी। उन्होंने बताया कि यह घटना सांबा सेक्टर में मंगू चक सीमा चौकी (BOP) के पास देर रात करीब दो बजकर 50 मिनट पर हुई। अधिकारियों ने बताया कि बीएसएफ के जवानों ने बीओपी मंगू चक में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर संदिग्ध गतिविधि देखी और अग्रिम क्षेत्र की ओर कुछ राउंड गोलियां चलाईं, जिसमें घुसपैठिया मारा गया। उन्होंने बताया कि शव अग्रिम इलाके में होने के कारण बीएसएफ ने सांबा सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तलाश अभियान शुरू किया।