पंजाब में पाकिस्तानी ड्रोन ने की घुसपैठ की कोशिश

सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने शुक्रवार रात पंजाब (Punjab) के तरनतारन सेक्टर (Tarn Taran Sector) में भारतीय हवाई क्षेत्र (Indian airspace) में घुसपैठ करने वाले एक पाकिस्तानी ड्रोन (pakistani drone) को मार गिराया। 23 जून को रात करीब 9 बजे बीएसएफ जवानों ने तरनतारन जिले के टीजे सिंह गांव के पास एक ड्रोन की आवाजाही का पता लगाया। बीएसएफ के एक अधिकारी ने कहा, निर्धारित अभ्यास के अनुसार, ड्रोन को रोकने के लिए सैनिक तुरंत कार्रवाई में जुट गए।

शनिवार सुबह पंजाब पुलिस के साथ संयुक्त तलाशी अभियान चलाया गया। उन्होंने बताया कि सुबह करीब 8:10 बजे जिले के लखना गाँव से सटे खेतों से एक ड्रोन टूटी हुई हालत में बरामद किया गया। ड्रोन डीजेआई मैट्रिस 300 आरटीके श्रृंखला का क्वाडकॉप्टर है। बीएसएफ अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को फिरोजपुर सेक्टर में बीएसएफ और पंजाब पुलिस को एक और पाकिस्तानी ड्रोन मिला।