पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री इमरान खान कोरोना संक्रमित

पाकिस्‍तान (Pakistan) के प्रधानमंत्री इमरान खान (Prime Minister Imran Khan) कोरोना वायरस संक्रमित हो गए हैं। स्‍वास्‍थ्‍य मामलों पर पाकिस्‍तानी प्रधानमंत्री के विशेष सहायक फैसल सुल्‍तान ने इसकी घोषणा की है। इमरान खान ने खुद को अलग-थलग कर लिया है। इमरान खान ने अभी गुरुवार को ही चीन की कोरोना वायरस वैक्‍सीन लगवाई थी। वैक्‍सीन लगवाने के बाद भी इमरान खान कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए।

67 साल के इमरान खान ने देश में जारी टीकाकरण के अभियान के बीच वैक्सीन की खुराक ली है। इससे पहले उन्होंने देश के कई इलाकों में स्मार्ट लॉकडाउन का ऐलान किया था। चीन से खैरात में मिली वैक्सीन की डोज से इमरान सरकार अपना टीकाकरण कार्यक्रम भी नहीं चला पा रही है। दरअसल, चीन से अबतक तीन किश्तों में मिली वैक्सीन की अधिकतर डोज सरकार, सेना, बिजनेसमैन और राजनीतिक पार्टियों में बैठे लोगों को दिया गया है। जिस कारण आम लोगों को सीमित मात्रा में ही वैक्सीन मिल पाई है।