पाकिस्तान ने श्रीलंका को 6 विकेट से हराया

पाकिस्तान (Pakistan) की टीम ने मंगलवार को श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ 345 रन का लक्ष्य का पीछा करते हुए इतिहास रच दिया। पाकिस्तान ने वनडे वर्ल्ड कप में सबसे बड़ा टारगेट चेज किया। इससे पहले यह रिकॉर्ड आयरलैंड के नाम था। आयरलैंड ने 2011 विश्व कप में 328 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड को हराया था। हैदराबाद में खेले गए विश्व कप के 8वें मैच में खूब रिकॉर्ड बने। मोहम्मद रिजवान (Mohammed Rizwan) ने शतक लगाकर कामरान अकमल और रमिज रजा का रिकॉर्ड तोड़ा। वहीं पाकिस्तान की टीम किसी टीम के विश्व कप में बगैर हारे सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने के मामले में भारत से आगे निकल गई।

पाकिस्तान ने श्रीलंका के मिले 345 रन के लक्ष्य का पीछा किया। इससे पहले 2011 में आयरलैंड ने इंग्लैंड के खिलाफ 328 रन के लक्ष्य का पीछा किया था। 2019 में बांग्लादेश ने टॉटन में वेस्टइंडीज के खिलाफ 322 रन के लक्ष्य का पीछा किया था। 2016 में बांग्लादेश ने नेल्सन में स्कॉटलैंड के खिलाफ 319 रनों के लक्ष्य का पीछा किया था।