
पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan cricket team) को एक दिवसीय विश्व कप में हिस्सा लेने के लिए भारत का वीजा (Visa) मिल गया है। बाबर आज़म (Babar Azam) एंड कंपनी आज (बुधवार) को भारत के लिए रवाना होगी। इसकी पुष्टि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रवक्ता उमर फारुख काल्सन ने की है। बाबर आज़म एंड कंपनी विश्व कप खेलने के लिए अपने तय समय पर भारत पहुंच रही है। इससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने वीजा मुद्दों के कारण विश्व कप के लिए राष्ट्रीय टीम की भारत यात्रा में देरी पर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के समक्ष गंभीर चिंता व्यक्त की थी और दावा किया था कि इससे टीम की तैयारी प्रभावित हो रही है।