
पाकिस्तान (Pakistan) की आतंकवाद निरोधी अदालत ने अफगानिस्तान तालिबान के प्रमुख रहे, मुल्ला अख्तर मंसूर (Mulla Akhtar Mansoor) की 3.2 करोड़ रुपए से ज्यादा की संपत्ति ज़ब्त कर ली है। सूत्रों के मुताबिक, मंसूर ने फर्जी पहचान पत्र की मदद से कराची में संपत्ति खरीदी थी। आतंकी मंसूर 21 मई 2016 को पाकिस्तान – ईरान सीमा पर ड्रोन हमले में मारा गया था।