पाकिस्तान और इंग्लैंड की टी20 श्रृंखला 1-1 से ड्रॉ रही

पाकिस्तान और इंग्लैंड (Pakistan and England) के बीच खेले गए तीन मैचों की टी20 श्रृंखला (T20 series) के अंतिम मुकाबले में पाकिस्तान को जीत मिली है। पाकिस्तान की इस जीत में टीम के सबसे वरिष्ठ बल्लेबाज मोहम्मद हफीज (Senior batsman Mohammad Hafeez) का सबसे बेहतरीन योगदान रहा। इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान टीम ने मोहम्मद हफीज और हैदर अली (Mohammad Hafeez and Hyder Ali) के अर्धशतक के दम पर 20 ओवर में 4 विकेट पर 190 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 185 रन ही बना पाई और पाकिस्तान को 5 रन से जीत मिली। इसके साथ ही टी20 श्रृंखला 1-1 से ड्रॉ रही और बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तानी टीम को इंग्लैंड में इस दौरे पर पहली जीत मिली। पाकिस्तान ने जीत के साथ इस दौरे का समापन किया।