एमपी के सागर से बोले पीए मोदी, मैं आपका दर्द समझता हूं

प्रधानमंत्री मोदी (PM Narendra Modi) आज मध्य प्रदेश के दौरे पर हैं। प्रधानमंत्री ने आज अपने दौरे के दौरान संत रविदास मंदिर का भूमि पूजन किया। आपको बता दें कि 100 करोड़ से अधिक की लागत से 12 एकड़ भूमि में बनने वाले इस विशाल स्मारक में संग्रहालय पुस्तकालय संगत सभाखंड सहित अनेक संरचनाएं मौजूद होंगी। इसके अलावा पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश को 4000 करोड़ की विकास योजनाओं की सौगात दी।

इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि सागर की धरती, संतों का सानिध्य, संत रविदास का आशीर्वाद और समाज के हर वर्ग से, हर कोने से, इतनी बड़ी संख्या में आशीर्वाद देने आए हुए आप सब महानुभाव और सागर में समरसता का महासागर उमड़ा हुआ है। देश की इसी साझी संस्कृति को और समृद्ध करने के लिए आज यहां संत रविदास स्मारक और कला संग्रहालय की नींव रखी गई है। पीएम मोदी ने कहा कि संत रविदास मंदिर भव्य और दिव्य होगा।