कर्नाटक (Karnataka) में जारी हिजाब विवाद (hijab controversy) में मंगलवार को कॉलेज कैंपस में एक लड़की ने अल्ला-हू-अकबर के नारे लगाती नजर आई। दूसरी तरफ छात्रों ने जय श्री राम के साथ इसका जवाब दिया। अब इस मामले में सियासत गहरा गई है। प्रियंका गांधी ने कहा है कि बिकिनी हो या हिजाब, लड़कियों को कुछ भी पहनने का अधिकार है।
वहीं, एआईएमआईएम (AIMIM) नेता असदुद्दीन ओवैसी ने हिजाब का समर्थन किया है। इससे पहले नोबेल विजेता मलाला यूसुफजई ने कहा था कि पहनावे को लेकर औरतों को शिक्षा से दूर करना सही नहीं है। उत्तर प्रदेश के संभल में एक चुनावी सभा के दौरान ओवैसी ने कहा, ‘मैं दुआ करता हूं कि कर्नाटक में हिजाब पहनने के अधिकार के लिए लड़ने वाली बहनें कामयाब हों। कर्नाटक में संविधान का मज़ाक उड़ाया जा रहा है। मैं बीजेपी (BJP) सरकार के इस फैसले की निंदा करता हूँ।’