
पश्चिम बंगाल में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं (Vidhansabha elections in West Bengal)। ऐसे में एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने रविवार को फुरफुरा शरीफ दरगाह के पीरजादा अब्बास सिद्दीकी से भेंट की (Asaduddin Owaisi met Abbas Siddiqui)। इसके बाद ओवैसी ने बताया कि अब्बास सिद्दीकी ने उनकी पार्टी को अपना समर्थन देने की बात कही है। वो जो भी फैसला लेंगे, पार्टी को मंजूर होगा। ओवैसी ने इसके अलावा पीरजादा नौशाद सिद्दीकी, पीरजादा बैजीद अमीन, सब्बीर गफ्फार समेत कई अन्य प्रभावशाली मुस्लिम नेताओं से भी मुलाकात की।
दरअसल पश्चिम बंगाल के हुगली जिले में फुरफुरा शरीफ एक प्रसिद्ध दरगाह है। अब्बास सिद्दीकी इसी दरगाह के पीरजादा हैं। ममता बनर्जी को मुख्यमंत्री पद तक पहुंचाने में उनका बहुत बड़ा हाथ है। सिंगूर और नंदीग्राम आंदोलन में पीरजादा अब्बास सिद्दीकी की एक प्रमुख भूमिका थी।
पश्चिम बंगाल में 31 फीसदी मुस्लिम मतदाता हैं। ओवैसी के पीरजादा अब्बास सिद्दीकी से मुलाकात का मतलब है मुस्लिम मतदाताओं का ओवैसी को समर्थन होना। ऐसे में इसे एक बड़े राजनीतिक घटनाक्रम के रूप में देखा जा रहा है। इससे मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के लिए बड़ी मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं।