त्रिपुरा में टीएमसी के 80 से अधिक कार्यकर्ता और नेता गिरफ्तार

तृणमूल कांग्रेस (TMC) की त्रिपुरा इकाई (Tripura unit) के अध्यक्ष आशीष लाल सिंघा (President Ashish Lal Singha) सहित तृणमूल के 80 से अधिक नेताओं और कार्यकतार्ओं को कल त्रिपुरा के विभिन्न हिस्सों से गिरफ्तार कर लिया गया। यह सब शहीद दिवस के अवसर पर पार्टी सुप्रीमो के वर्चुअल संबोधन को सुनने के लिए एकजुट हुए थे। पुलिस ने कहा कि लगभग 80 तृणमूल कार्यकतार्ओं और नेताओं को कोविड-19 प्रतिबंधों का उल्लंघन करने के लिए उनोकोटी, उत्तरी त्रिपुरा और पश्चिम त्रिपुरा जिलों से गिरफ्तार किया गया है।