
दिल्ली हिंसा से संबंधित टूलकिट मामले (Toolkit case) में एक अन्य आरोपी निकिता जैकब फरार हो गई है (other accused Nikita Jacob absconding)। निकिता मुंबई की एक वकील हैं, जो इस मामले में गिरफ्तार की गई जलवायु कार्यकर्ता दिशा रवि की सहयोगी है (Assistant of Disha Ravi)। दिल्ली पुलिस ने निकिता को पकड़ने के लिए अदालत से गैरजमानती वारंट भी जारी करवाया है।
दरअसल 26 जनवरी को किसान ट्रैक्टर रैली के दौरान दिल्ली में हुई हिंसा को टूलकिट के जरिए कई लोगों ने समर्थन दिया था। इस मामले की जांच करते हुए पुलिस ने जलवायु कार्यकर्ता दिशा रवि को गिरफ्तार कर लिया था।इसके बाद पुलिस ने उसके सहयोगियों को पकडने की कार्रवाई शुरू की थी। इसके तहत जब एक सहयोगी निकिता जैकब को गिरफ्तार करने की तैयारी की गई तो पता चला कि वह फरार हो चुकी है।
पुलिस के अनुसार, इससे पहले 11 फरवरी को स्पेशल सेल की टीम निकिता जैकब के घर पूछताछ करने गई थी। शाम को देर हो जाने की वजह से जब पूरी पूछताछ नहीं हो पाई, तो निकिता से जांच में सहयोग करने के लिए पुलिस ने उससे दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करवा लिए थे। उसके बाद अपने को फंसता देख निकिता फरार हो गई। अब पुलिस ने निकिता जैकब को पकड़ने के लिए उसके खिलाफ गैरजमानती वारंट लागू कर दिया है। जल्द ही किसी भी समय उसकी गिरफ्तारी हो सकती है।