मनीष सिसोदिया का ओएसड़ी गिरफ्तार

दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) के विशेष कर्तव्य अधिकारी (OSD) को सीबीआई (CBI) ने देर रात गिरफ्तार कर लिया।इस अधिकारी का नाम गोपाल कृष्ण माधव (Gopal Krishan Madhav) है। इस पर जीएसटी (GST) से जुड़े एक मामले में 2 लाख रुपये रिश्वत लेने का आरोप है। मनीष सिसोदिया ने इस अधिकारी पर कड़ी कार्रवाई करने की माँग की है। पुलिस ने पूछताछ करने पर यह साफ किया है कि इस मामले में कहीं भी मनीष सिसोदिया का कोई हाथ सामने नहीं आया है। अब कल ही दिल्ली में विधानसभा चुनाव (Delhi Vidhansabha Election) होने हैं। ऐसे में इस मामले का राजनीतिकरण भी किया जा रहा है।