
आज बेंगलुरु (Bangalore) में विपक्ष दलों की अहम बैठक होने जा रही है। यह बैठक सुबह 11 बजे होनी है, जिसमें 26 विपक्षी दलों के नेता शामिल हो सकते हैं। इससे पहले सोमवार को ज्यादातर विपक्षी नेता बेंगलुरु पहुंच गए थे। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने सोमवार शाम विपक्षी दलों के नेताओं के लिए भोज का आयोजन किया था। शरद पवार भोज में शामिल नहीं हुए लेकिन वह आज की बैठक में शामिल होंगे और खबर है कि वह बेंगलुरु के लिए रवाना हो गए हैं।
बैठक के दौरान मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने कहा कि ‘मैंने चेन्नई में भी कहा था कि कांग्रेस सत्ता की इच्छुक नहीं है और ना ही प्रधानमंत्री पद की। यह बैठक हमारे संविधान, लोकतंत्र, सहिष्णुता और सामाजिक न्याय को बचाने के लिए है। खड़गे ने कहा कि हर संस्था को विपक्ष के खिलाफ हथियार के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा है। सीबीआई, ईडी और आयकर विभाग का इस्तेमाल किया जा रहा है। हमारे नेताओं पर झूठे आपराधिक मामले दर्ज किए जा रहे हैं ताकि वे कानूनी प्रक्रिया में फंसे रहे।