ओप्पो पेश करने जा रहा है 5जी फोन

स्मार्टफोन (smartphone) बनाने वाली कंपनी ओप्पो ने चीन में अपने 5जी फोन ‘ओप्पो A53 5G’ (Oppo A53 5G) को पेश कर दिया है। इसकी बिक्री सबसे पहले चीन में 22 दिसंबर से शुरू की जाएगी। यह फोन अगस्त में पेश हुए ओप्पो A53 का ही 5G नया प्रकार है। इस नए स्मार्टफोन को दो तरह की रैम और तीन रंगों में उतारा गया है। जानकारी के मुताबिक, ओप्पो A53 5G के 4GB+128GB वेरिएंट की कीमत CNY 1,299 (लगभग 14,600 रुपये) रखी गई है। इसे 6GB+128GB वेरिएंट में भी पेश किया गया है। लेकिन, इसकी कीमत के बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है। ओप्पो A53 5G ग्राहकों के लिए तीन रंगों लेक ग्रीन, सीक्रेट नाइट ब्लैक और स्ट्रीमर पर्पल में उपलब्ध है।

यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 बेस्ड ColorOS 7.2 पर चलता है और इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट और 120Hz टच सैम्पलिंग रेट के साथ 6.5 इंच फुल HD+ (1,080×2,400 पिक्सल) का डिस्प्ले दिया गया है। इसकी बैटरी 4,040mAh की है और इसमें 10W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मौजूद है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन के पीछे में 16MP प्राइमरी सेंसर, 2MP मैक्रो कैमरा और 2MP पोट्रेट सेंसर दिया गया है। इसके आगे में सेल्फी के लिए 8MP का कैमरा मौजूद है। इसकी इंटरनल मेमोरी 128GB की है। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर एक तरफ लगा हुआ है।