
दिल्ली (Delhi) के पहाड़गंज इलाके (Paharganj locality) में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जिसमें जिम में गाना बदलने को लेकर दो पक्षों में विवाद इतना बढ़ गया कि एक शख्स की मौत हो गई। इस मारपीट की वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। जिसके बाद पुलिस ने मामले में दोनों पक्षों की तरफ से मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक के पहाड़गंज इलाके में मंगलवार सुबह फिटनेस हब नामक जिम में मयंक मनचंदा नाम का शख्स कसरत कर रहा था। तभी उसका दूसरे पक्ष से गाने बदलने को लेकर विवाद हो गया। दूसरे पक्ष में सौरभ शर्मा, मंजीत शर्मा, जोगिंदर शर्मा और राहुल शर्मा शामिल थे। इस झगड़े में मयंक ने अपने पिता मनोज मनचन्दा को भी बुला लिया। इसके बाद दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर चाकू और धारदार हथियारों से हमला कर दिया। इस हमले में मनोज मनचन्दा की मौत हो गई, जबकि कुछ लोग घायल हो गए। पुलिस का कहना है कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और घायलों के भी मेडिकल कराए गए हैं। पुलिस मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई कर रही है।