
तीनों केंद्रीय कृषि कानूनों (All three central agricultural laws) को रद करने की मांग को लेकर दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) के बॉर्डर पर जारी प्रदर्शन के बीच आज राहत भरी खबर सामने आई है। दिल्ली से गाजियाबाद (Delhi to Ghaziabad) जाने वाले यातायात के लिए एनएच-24 (NH-24) को आज से फिर खोल दिया गया है। पुलिस ने बताया कि वाहनों के लिए यह रास्ता 26 जनवरी से बंद था।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि गाजीपुर बॉर्डर पर कानून और व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए और जनता की सुविधा को संज्ञान में लेते हुए दिल्ली से गाजियाबाद जाने वाले एनएच-24 को वाहनों के लिए खोल दिया गया है। यह कदम संबंधित जिले की पुलिस से परामर्श करने के बाद उठाया गया।