कल से एम्स की ओपीडी सेवाएं शुरू

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) ने, कोरोना लॉकडाउन के कारण, अपनी ओपीडी सेवाओं को बंद करने के तीन महीने बाद, अपने पुराने रोगियों के लिए 25 जून से सेवा का संचालन बहाल करने का फैसला किया है। शुरुआत में हर विभाग में एक दिन में  मात्र 15 मरीजों का ही इलाज होगा। कल अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बाह्य रोगी विभाग (OPD) पुराने रोगियों के लिए उपलब्ध होगा, लेकिन उन विभागों में सीमित संख्या में नए रोगियों के लिए भी आवश्यक अपॉइन्ट्मेन्ट दी जाएंगी, जो प्रत्यक्ष ओपीडी परामर्श शुरू करना चाहते हैं।